सैमसंग के नकली प्रीमियम फोन बनाकर बेचने वाले गिरफ्तार
नई दिल्ली, 21 दिसंबर (हि.स.)। मध्य जिले की स्पेशल स्टाफ ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो सैमसंग के नकली प्रीमियम फोन बनाकर देशभर में बेच रहे थे। पुलिस ने इस संबंध में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान मुख्य आरोपित हाकिम (36), मेहताब अहमद अंसारी (36), रवि अहुजा (36) और राहुल (33) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के पास से 512 नकली प्रीमियम महंगे फोन (एस-25 अल्ट्रा, फोल्ड व फिलिप), 124 मदरबोर्ड, 138 बैटरी और वियतनाम की मोहर लगे 459 आईएमईआई नंबर के स्टीकर बरामद किए हैं।
आरोपित चीन से मोबाइल के नकली पार्ट्स मंगवाते थे। इसके बाद इन मोबाइल को 35 से 40 हजार या उससे ज्यादा कीमत में बेच दिया जाता था। पुलिस को इनके गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आरोपित किन-किन लोगों को यह मोबाइल फोन बेच रहे थे। सभी से पूछताछ जारी है।
मध्य जिला के पुलिस उपायुक्त निधिन वल्सन ने रविवार को बताया कि 13 दिसंबर को स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर रोहित कुमार को सूचना मिली थी कि करोल बाग के बीडनपुरा स्थित एक दुकान पर सैमसंग के नकली प्रीमियम मोबाइल फोन असेंबल करके बेचे जा रहे हैं। इसके अलावा आरोपित चोरी के मोबाइल फोन भी खरीद रहे हैं।
जानकारी मिलने के बाद फौरन एक टीम का गठन करने के बाद पड़ताल की गई। 13 दिसंबर की रात को ही दुकान पर छापेमारी की गई। टीम ने दुकान से मास्टर माइंड हाकिम के अलावा उसके करीबी मेहताब अहमद अंसारी के अलावा दो अन्य युवक रवि अहुजा व राहुल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान इन लोगों ने अपना अपराध कबूल कर लिया।
पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर 512 नकली प्रीमियम महंगे फोन (एस-25 अल्ट्रा, फोल्ड और फिलिप फोन), मोबाइल के 124 मदरबोर्ड, 138 मोबाइल की बैटरी और वियतनाम की मोहर लगे 459 आईएमईआई नंबर वाले स्टीकर बरामद किए हैं। आरोपी पूरे मोबाइल के पार्ट्स चीन से मंगाते थे। बाद में उनको असेंबल कर लिया जाता था।
इसके बाद इन सभी मोबाइल को 35 से 40 हजार रुपये या उससे ज्यादा कीमत में बेच दिया जाता था। आरोपित करोल बाग के अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में नकली मोबाइल फोन बेच रहे थे। पुलिस पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

