सफदरजंग अस्पताल में अब उन्नत कैथ लैब की सेवाएं चौबीसों घंटे रहेंगी उपलब्ध

सफदरजंग अस्पताल में अब उन्नत कैथ लैब की सेवाएं चौबीसों घंटे रहेंगी उपलब्ध
WhatsApp Channel Join Now
सफदरजंग अस्पताल में अब उन्नत कैथ लैब की सेवाएं चौबीसों घंटे रहेंगी उपलब्ध


नई दिल्ली, 6 अप्रैल (हि.स.)। हार्ट अटैक के मरीजों के लिए प्राथमिक एंजियोप्लास्टी की मांग को देखते हुए सफदरजंग अस्पताल में अब उन्नत कैथ लैब की सेवाएं चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगी। शनिवार को सफदरजंग अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना तलवार ने उन्नत कैथ लैब सेवाओं की शुरुआत की। इस सेवा के शुरू होने से यहां आपातकालीन एंजियोप्लास्टी और अन्य हृदय संबंधी आपात स्थितियों के लिए आने वाले हार्ट अटैक के मरीजों के बेहतर प्रबंधन में मदद मिलेगी।

डॉ. वंदना तलवार ने बताया कि इन दिनों हृदय रोग तेजी से बढ़ रहे हैं, इसके उपचार के लिए अस्पताल का कार्डियोलॉजी विभाग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अत्याधुनिक सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में स्थित कार्डियोलॉजी विभाग ने पिछले कुछ दशकों में हृदय देखभाल में लगातार और निश्चित प्रगति की है। उन्होंने बताया कि विभाग में लगभग सभी कार्डियक हस्तक्षेप प्रक्रियाएं उपलब्ध हैं, जो किसी भी आधुनिक कार्डियोलॉजी सेटअप में की जा रही हैं। विभाग ने रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन की पेशकश करने वाली नई इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी सेवाएं शुरू की हैं। वेंट्रिकुलर टैचीकार्डिया (वीटी) एब्लेशन नियमित रूप से क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है, जो देश में कुछ चुनिंदा अस्पतालों में मौजूद है।

उल्लेखनीय है कि साल 2018 में प्रधानमंत्री मोदी ने सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक (एसएसबी) का उद्घाटन किया था। इस ब्लॉक में 4 आधुनिक कैथ लैब, नवीनतम ऑप्टिकल कोहेरेंस टोमोग्राफी, इंट्रावास्कुलर अल्ट्रासाउंड, फ्रैक्शनल फ्लो रिजर्व, 2डी और 3डी इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी और एब्लेशन सिस्टम, मल्टीपल इकोकार्डियोग्राफी, होल्टर और ट्रेडमिल मशीनों के अलावा विभाग में कुल लगभग 120 इनडोर बेड हैं ।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story