बस मार्शलों के मुद्दे को लेकर हंगामे पर आआपा के विधायकों के खिलाफ केस दर्ज

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (हि.स.)। बस मार्शलों के मुद्दे पर शनिवार को दिल्ली सचिवालय से लेकर राजनिवास में हुए हंगामे पर दिल्ली पुलिस ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आआपा) के विधायकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

भाजपा विधायक ने आआपा विधायकों पर अभद्र व्यवहार और हाथापाई करने की शिकायत की थी। विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि शनिवार को जब वे भाजपा विधायकों के साथ मुख्यमंत्री आतिशी को मार्शलों के मुद्दे पर ज्ञापन सौंपने के बाद बैठक से बाहर आये तो सचिवालय परिसर में पहले से ही उपस्थित आआपा विधायकों और असामाजिक तत्वों ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में उनके साथ दुर्व्यवहार किया और हाथापाई की। इसके बाद वे मुख्यमंत्री के साथ उपराज्यपाल से मिलने राजनिवास गए। उपराज्यपाल से मिलकर जब वे बाहर आ रहे थे तो राजनिवास के बाहर मंत्री सौरभ भारद्वाज, विधायक कुलदीप कुमार, जरनैल सिंह और रोहित महरोलिया ने असामाजिक तत्वों के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन पर हमला किया। इन दोनों घटनाओं की शिकायत दिल्ली पुलिस से करते हुए उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story