एनबीटी, इंडिया के समर कैंप में बच्चों की करियर काउंसलिंग

एनबीटी, इंडिया के समर कैंप में बच्चों की करियर काउंसलिंग
WhatsApp Channel Join Now
एनबीटी, इंडिया के समर कैंप में बच्चों की करियर काउंसलिंग


नई दिल्ली, 22 मई (हि.स.)। नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) अपने वसंत कुंज स्थित मुख्यालय में आयोजित समर कैंप में बच्चों को करियर गाइडेंस भी दे रहा है। बुधवार से शुरू हुए और 15 दिनों तक चलने वाले इस समर कैंप में जानी-मानी करियर काउंसलर डॉ. श्रुति जैन ने बच्चों द्वारा पूछे गए करियर ओरियंटेड प्रश्नों के उत्तर दिए। 9 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए आयोजित करियर काउंसलिंग के इस सत्र में 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने डॉ. श्रुति जैन से जाना कि किस तरह वे पसंदीदा क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं, उसके लिए उन्हें किस तरह तैयारी करनी होगी।

डॉ. श्रुति जैन ने वर्तमान समय की मांग को देखते हुए बच्चों को करियर ओरियंटेड कोर्सेज जैसे कि एक्चुअरी, पर्यावरणीय विज्ञान, यूजर इंटरफेस (यूएक्स), बैंकिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, एपिडेम्योलॉजी, ई-कॉमर्स आदि के बारे में भी विस्तार से बताया। एनबीटी, इंडिया का यह नि:शुल्क समर कैंप 3 जून तक चलेगा, जिसमें बच्चों को दो वर्गों में बांटकर सत्र आयोजित किए जाएंगे। पहले वर्ग में 5 से 8 वर्ष के बच्चे देशभर से आए मशहूर कलाकारों, लेखकों और कथा-वाचकों से खेल-खेल में बहुत-सी रचनात्मक गतिविधियां सीख रहे हैं। दूसरा समूह 9 से 14 वर्ष के बच्चों का है, जिनके लिए परस्पर संवादात्मक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उनके लिए यहां करियर काउंसलिंग के अलावा विशेषज्ञों से आर्ट एंड क्राफ्ट, रचनात्मक लेखन, थियेटर, कैलिग्राफी, विषयानुसार चर्चा, कथा-वाचन के तरीके, विज्ञान की समझ, खगोल विज्ञान, मैपोलॉजी गेम, वैदिक गणित आदि से जुड़ी कार्यशालाओं में बहुत कुछ नया सीखने का भी अवसर है ताकि शैक्षणिक ज्ञान के अलावा उनमें व्यावसायिक कौशल (वॉकेशनल स्किल) का विकास भी हो सके। इस समर कैंप के अंतिम दिन 3 जून को बच्चे प्रधानमंत्री युवा मेंटरशिप कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित लेखकों से भी बात करेंगे।

एनबीटी, इंडिया के समर कैंप में भाग लेने के लिए बच्चे अभी भी नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया के वसंत कुंज स्थित मुख्यालय में आकर आफलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। स्थान उपलब्ध होने पर ही उनको अवसर मिल सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/जितेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story