बीएसएफ ने निजामुद्दीन स्थित बीएसएफ के अश्विनी ऑफीसर्स इंस्टीट्यूट में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

बीएसएफ ने निजामुद्दीन स्थित बीएसएफ के अश्विनी ऑफीसर्स इंस्टीट्यूट में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
WhatsApp Channel Join Now
बीएसएफ ने निजामुद्दीन स्थित बीएसएफ के अश्विनी ऑफीसर्स इंस्टीट्यूट में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस


बीएसएफ ने निजामुद्दीन स्थित बीएसएफ के अश्विनी ऑफीसर्स इंस्टीट्यूट में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस


नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। योग दिवस के मौके पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से दिल्ली के निजामुद्दीन में स्थित बीएसएफ के अश्विनी ऑफीसर्स इंस्टीट्यूट में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

योग दिवस से पहले बीएसएफ ने इसका पूर्वाअभ्यास भी किया था। ऑफीसर्स इंस्टीट्यूट में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम के मौके पर केरल कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी और बीएसएफ के वर्तमान में डायरेक्टर जनरल पद पर तैनात नितिन अग्रवाल ने शिरकत की और इस मौके पर उन्होंने तमाम ऑफिसर्स के साथ योग किया।

मीडिया से बातचीत करते हुए बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल नितिन अग्रवाल ने कहा कि हम हर साल योग दिवस के मौके पर आयोजन करते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करते हैं। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जो ये पहल हुई है, उसी प्रेरणा के आधार पर आज विश्व भर में योग दिवस मनाया जा रहा है। भारत ने विश्व भर को शांति और स्वास्थ्य का रास्ता दिखाया है। उन्होंने कहा कि जितने भी जवान हाई रिस्क ड्यूटी पर रहते हैं उनके लिए योग काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि न सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि मानसिक स्वास्थ्य और तनाव मुक्ति के लिए योग अति आवश्यक है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story