(संशोधित) निर्माणाधीन कंस्ट्रक्शन साइट पर हुई दुर्घटना, तीन मजदूरों के शव बरामद
नई दिल्ली, 29 जून (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को हुई बारिश राहत और आफत एक साथ लेकर आई। वसंत विहार में निर्माणाधीन कंस्ट्रक्शन साइट पर सो रहे मजदूर गड्ढे में जा गिरे। 23 घंटे बाद शनिवार को रेस्क्यू ऑपरेशन में इन तीनों मजदूरों के शव निकाले गए। पहले दो के शव निकाले गए थे। एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडर अजीत कुमार ने बताया कि तीसरे मजदूर का शव भी बरामद कर लिया गया है। यह सर्च ऑपरेशन 23 घंटे चला।
भारी बारिश के चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ। यह हादसा तब हुआ, जब निर्माणाधीन कंस्ट्रक्शन साइट पर सो रहे मजदूर रात में भूस्खलन होने की वजह से निर्माणाधीन बेसमेंट के पानी से भरे गड्ढे में जा गिरे, जिसके बाद दिल्ली पुलिस, एनडीआरफ, दमकल विभाग और कई अन्य विभागों के द्वारा उनको ढूंढने का सर्च ऑपरेशन चलाया गया। यह ऑपरेशन शुक्रवार दिनभर चलाया गया। मौके पर एंबुलेंस और डॉक्टर की टीम भी तैनात थी।
2 से 3 लोगों के गड्ढे में होने की आशंका के साथ मजदूरों का ढूंढने का कार्य किया गया। एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडर अजीत कुमार के अनुसार पहला शव शनिवार सुबह करीब सवा छह बजे निकाला गया, दूसरा साढ़े आठ व तीसरे शव को नौ बजे निकाला गया। मृतकों की पहचान संतोष (19), संतोष (20) और दया राम (45) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।