दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगी भाजपा: खंडेलवाल

दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगी भाजपा: खंडेलवाल
WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगी भाजपा: खंडेलवाल


दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगी भाजपा: खंडेलवाल


-खंडेलवाल ने प्रभु श्रीराम एवं हनुमान जी का किया पूजन और लिया आशीर्वाद

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (हि.स.)। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी के अवसर पर चांदनी चौक लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने बुधवार को कनॉट प्लेस स्थित मंदिर में प्रभु श्रीराम एवं उनके अनुयायी हनुमान जी का दर्शन एवं पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

चांदनी चौक से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने रामनवमी के अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन के बाद यह पहली रामनवमी है। मैंने हनुमान मंदिर में भगवान श्रीराम और हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि तीसरी बार फिर केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार बनेगी।

खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा इस बार फिर राजधानी दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को धोखा दिया है, लोग इस बार चुनाव में उसे वोट के जरिए धोखा देंगे और भाजपा को विजयी बनाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story