आतिशी को मुख्यमंत्री आवास आवंटित नहीं होने पर संजय सिंह ने भाजपा पर बोला हमला

WhatsApp Channel Join Now
आतिशी को मुख्यमंत्री आवास आवंटित नहीं होने पर संजय सिंह ने भाजपा पर बोला हमला


आतिशी को मुख्यमंत्री आवास आवंटित नहीं होने पर संजय सिंह ने भाजपा पर बोला हमला


नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री आतिशी को अभी तक मुख्यमंत्री आवास आवंटित नहीं होने पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हमला बोला है। राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को कहा कि पिछले 27 सालों से भाजपा दिल्ली में वनवास काट रही है। जब वह चुनाव में आम आदमी पार्टी को नहीं हरा पाई तो अब मुख्यमंत्री आवास पर कब्जा करना चाह रही है।

सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आवास खाली कर दिया है और उसका प्रमाण भी है। अब उस आवास में मुख्यमंत्री आतिशी को शिफ्ट होना था और उन्होंने इसके लिए पत्र भी लिखा है। इसके बावजूद उनको आवास आवंटित नहीं किया गया। आतिशी ने जब मुख्यमंत्री आवास को कैंप कार्यालय बनकर मीटिंग शुरू की तो वहां से स्टाफ को भी हटा दिया गया।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story