भाजपा का आतिशी के कथित आपत्तिजनक बयान पर विरोध, कल आआपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा का आतिशी के कथित आपत्तिजनक बयान पर विरोध, कल आआपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन


नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आआपा) की नेता और विधानसभा में विपक्ष की नेता व पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी पर सिख गुरु तेग बहादुर सिंह के अपमान का गंभीर आरोप लगाया। उन्हाेंने चेतावनी दी कि यदि आतिशी तुरंत बिना शर्त माफी नहीं मांगतीं है तो आंदोलन को और तीव्र किया जाएगा। शुक्रवार को सुबह 11 बजे दिल्ली भाजपा सिख प्रकोष्ठ और अन्य कार्यकर्ता आआपा कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने सिख गुरु तेग बहादुर सिंह का अपमान किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा में गुरु तेग बहादुर की शहादत पर चर्चा के दौरान आतिशी द्वारा की गई टिप्पणी न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि आआपा की सिख विरोधी और समाज को बांटने वाली मानसिकता को उजागर करती है।

सचदेवा ने इसे आआपा की देश की आस्था और संस्कृति को निशाना बनाने वाली सोच का प्रतिबिंब बताया। उन्होंने कहा कि आतिशी का बयान कोई भूल नहीं, बल्कि आआपा की उस मानसिकता का हिस्सा है जो पहले सनातन धर्म पर हमला करती रही और अब सिख समाज का अपमान कर रही है। यह विकास की नहीं, समाज तोड़ने की राजनीति है।

सचदेवा ने 6 जनवरी की रात तुर्कमान गेट मस्जिद के आसपास अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई पत्थरबाजी की दिल्ली पुलिस से जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि कुछ यूट्यूबर्स द्वारा भड़काने और सपा सांसद मोहिबुल्लाह नादवी की मौजूदगी में कोई साजिश तो नहीं, इसकी जांच होनी चाहिए।

पत्रकार वार्ता में दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह और भाजपा मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर भी मौजूद थे। उन्होंने इसे खेदजनक बताया कि एक ही समय में आतिशी गुरु साहब का अपमान कर रही हैं और दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नादवी तुर्कमान गेट पर पत्थरबाजी करने वाली भीड़ के साथ देखे गए।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने जामा मस्जिद के आसपास अतिक्रमण पर दिल्ली उच्च न्यायालय के सर्वे और रिपोर्ट मांगने के आदेश का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण से क्षेत्र में गंदगी फैलती है और मस्जिद की सुरक्षा को भी खतरा है, इसलिए इन्हें हटाना जरूरी है। महापौर राजा इकबाल सिंह से तुरंत सर्वे शुरू करवाने का अनुरोध किया गया। सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता आआपा के दोहरे चरित्र और अपमान की राजनीति को पहचान चुकी है। लोकतांत्रिक तरीके से इसका करारा जवाब दिया जाएगा। सिख समाज के स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं होगा।

---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

Share this story