(अपडेट) आतिशी के बयान के खिलाफ भाजपा का आम आदमी पार्टी दफ्तर पर प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) आतिशी के बयान के खिलाफ भाजपा का आम आदमी पार्टी दफ्तर पर प्रदर्शन


नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स.)। राजधानी में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सियासी टकराव लगातार तेज होता जा रहा है। सिख गुरुओं को लेकर कथित टिप्पणी के मुद्दे पर भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला है। इसी कड़ी में मंगलवार को फिरोजशाह रोड स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर दिल्ली भाजपा के सभी मोर्चों के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।

सैकड़ों की संख्या में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर लेकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की और पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी से माफी की मांग की। राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ के नेतृत्व में दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी मार्लेना के बयान के विरोध में हुए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में दिल्ली भाजपा के सिख प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में सम्मिलित हुए।

भाजपा कार्यकर्ता विंडसर प्लेस पर एकत्र हुए और वहां से आतिशी मार्लेना के इस्तीफे और अरविंद केजरीवाल एवं सरदार भगवंत मान से माफी मांगने के नारे लगाते मार्च करते हुए आम आदमी पार्टी कार्यालय की ओर बढ़े पर कार्यालय से कुछ पहले फिरोजशाह रोड़ - माधवराव सिंधिया मार्ग रेड लाइट के समीप भारी बैरिकेड्स लगा कर दिल्ली पुलिस ने बलपूर्वक भाजपा कार्यकर्ताओं को रोका, उनकी डिटेनशन की घोषणा की और फिर कुछ देर बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया।

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने कहा कि सुश्री अतीशी का दिल्ली विधानसभा में आचरण और बयान सिख गुरुओं और सिख मर्यादाओं के प्रति गहरे अनादर को दर्शाता है, जो संवैधानिक गरिमा के भी विरुद्ध है। अरविंद केजरीवाल के इशारे पर एक तरफ़ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के पंजाब में दिए गए बयान बार-बार यह साबित करते हैं कि आम आदमी पार्टी की सिख आस्था के प्रति सोच संवेदनशील नहीं, बल्कि द्वेषपूर्ण रही है। संवैधानिक मंचों पर सिख धार्मिक प्रतीकों और परम्पराओं का इस तरह अपमान केवल लापरवाही नहीं, बल्कि सिख समाज की भावनाओं को जानबूझकर आहत करने का गंभीर प्रयास है।

चुग ने कहा कि श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी की 350वीं जयंती जैसे पावन अवसर पर ऐसा आचरण आम आदमी पार्टी की वैचारिक संकीर्णता और सिख-विरोधी मानसिकता को पूरी तरह उजागर करता है। आम आदमी पार्टी अब सिख आस्थाओं के अपमान का पर्याय बन चुकी है। सरदार भगवंत मान और अतीशी मार्लेना को सिख समुदाय से बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि यह अपमान सिख समाज कभी नहीं भूलेगा।

प्रदर्शन के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता लगातार लोगों की आस्था और संस्कृति का मजाक उड़ाते रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सिख गुरु श्री तेगबहादुर जी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की है, लेकिन इसके बावजूद वह माफी मांगने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि विकास की राजनीति की जगह आप समाज को बांटने का काम कर रही है। जनता अब आप नेताओं के दोहरे चरित्र, झूठ और भ्रम फैलाने की राजनीति को समझ चुकी है और समय आने पर लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा में चर्चा के दौरान गुरु तेगबहादुर जी के नाम के साथ असंवेदनशील और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया, जो किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है।

इस प्रदर्शन में दिल्ली भाजपा की प्रदेश महामंत्री एवं सांसद कमलजीत सहरावत, सांसद योगेन्द्र चांदोलिया एवं महामंत्री विष्णु मित्तल, विधायक सरदार अरविंदर सिंह लवली एवं कैलाश गहलोत, पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी, पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सिख प्रकोष्ठ संयोजक सरदार चरणजीत सिंह और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान आतिशी ने प्रदूषण पर चर्चा की मांग की थी। इस पर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने उन्हें यह कहते हुए रोका कि प्रदूषण पर चर्चा के लिए बुधवार का दिन तय है। इसी दौरान आतिशी की एक टिप्पणी को सत्ता पक्ष ने सिख गुरुओं के अपमान से जोड़ते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया और माफी की मांग शुरू कर दी, जिससे सदन में हंगामे की स्थिति बन गई।

विवाद बढ़ने पर विधानसभा अध्यक्ष ने टिप्पणी की जांच कराने और बुधवार को निंदा प्रस्ताव लाने की बात कही। इस मुद्दे पर पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि गुरु तेगबहादुर जी की शहादत दिल्ली की धरती पर हुई थी और यह केवल सिख समाज ही नहीं, बल्कि पूरे देश और मानवता के लिए गर्व का विषय है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story