भाजपा का 'काम रोको' अभियान जारी, अब दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर हमला- गोपाल राय

भाजपा का 'काम रोको' अभियान जारी, अब दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर हमला- गोपाल राय
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा का 'काम रोको' अभियान जारी, अब दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर हमला- गोपाल राय


नई दिल्ली, 5 जुलाई (हि.स.)। आम आदमी पार्टी ने भाजपा और उपराज्यपाल से केजरीवाल सरकार के ‘काम रोको’ अभियान के तहत दिल्ली के लाखों बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ न करने की अपील की है। दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय का कहना है कि भाजपा अपने एलजी के जरिए ‘काम रोको’ अभियान के तहत अब दिल्ली के शानदार शिक्षा मॉडल को बर्बाद करने में जुट गई है।

राय ने कहा कि भाजपा का ‘काम रोको’ अभियान का सबसे खतरनाक चेहरा केजरीवाल सरकार के स्कूलों के 5 हजार शिक्षकों का मनमाना ट्रांसफर कराने में सामने आया है। भाजपा और उसकी केंद्र सरकार के एलजी के दबाव में अधिकारियों द्वारा लिया गया यह फ़ैसला बच्चों के अभिभावक और शिक्षक संगठनों को कतई मंज़ूर नहीं है। यह फ़ैसला शिक्षा मंत्री आतिशी की मर्जी के खिलाफ जाकर लिया है।

उन्होंने कहा कि इसका मक़सद केवल भ्रष्टाचार करना है। भाजपा व एलजी से अनुरोध है कि बड़ी मेहनत के बाद दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था सुधरी है और आज दिल्ली के शिक्षा मॉडल की चर्चा चारों तरफ हो रही है। इसलिए बच्चों के भविष्य पर चोट मत पहुंचाएं। इस तबादले को तुरंत रोका जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story