भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- नैतिकता के आधार पर दें इस्तीफा
नई दिल्ली, 21 मार्च (हि.स.)। हाई कोर्ट के फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। गुरुवार को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली में केजरीवाल को हाई कोर्ट ने आईना दिखाया है। अब तो स्पष्ट हो गया है कि दिल्ली में शराब घोटाले और जलबोर्ड घोटाले के असली सूत्रधार अरविंद केजरीवाल है।
वीरेन्द्र सचदेवा ने मांग की है कि अगर अरविंद केजरीवाल के अंदर थोड़ी भी नैतिकता हो तो जब तक जांच के बाद निर्णय नहीं आ जाता तब तक वह अपने पद से इस्तीफा दें और ईडी की जांच में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक नौटंकी दिल्ली देख रही है और उम्मीद है कि अब जल्द ही उसका पर्दाफाश हो जायेगा। जिस निर्लज्जता से अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाला और जल बोर्ड में घोटाला किया, उसी निर्लज्जता के साथ कानून का उल्लंघन करने की कोशिश कर रहे हैं।
सचदेवा ने कहा कि देश में सभी को कानून समान अधिकार देता है लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घमंड में ईडी के सम्मन पर पेश होने की जगह सिर्फ बहानों में उलझ कर रह गए, हमेशा भागते रहे लेकिन आज जब दिल्ली हाई कोर्ट ने फटकार लगाई है तो इस पूरे मामले में रास्ता साफ हो गया है। सम्मन वैध था और यह बात भाजपा पहले दिन से कह रही है, लेकिन अरविंद केजरीवाल के बार-बार नए बहाने बनाने की कोशिश दिल्ली देख चुकी है। अब केजरीवाल मांग कर रहे हैं कि हम जांच में सहयोग तब देंगे जब हमें सजा नहीं प्रोटेक्शन मिलेगा, जो कि बेहद हास्यास्पद है।
सचदेवा ने कहा कि जिस घोटाला के माध्यम से दिल्ली के टैक्स पेयर्स के पैसे को लूटने का काम अरविंद केजरीवाल ने किया है, अब उस नौटंकी का अतिशीघ्र पर्दाफाश होगा और और सच्चाई सबके सामने आएगी। वहीं प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि केजरीवाल सरकार के राजनीतिक भ्रष्टाचार का पटाक्षेप अब नजदीक है।
हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।