भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने किराड़ी विधानसभा की केएसएन ड्रेन का निरीक्षण किया

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने किराड़ी विधानसभा की केएसएन ड्रेन का निरीक्षण किया


नई दिल्ली, 19 जून (हि.स.)। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने गुरुवार को किराड़ी विधानसभा की केएसएन ड्रेन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस ड्रेन के निर्माण के बाद क्षेत्र में जलभराव की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी। यह जानकारी सांसद ने एक्स पर साझा की।

भाजपा सांसद के निरीक्षण के दौरान दिल्ली विकास प्राधिकरण रोहिणी जोन, दिल्ली जल बोर्ड, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग और दिल्ली नगर निगम (रोहिणी व नरेला जोन) के मुख्य अभियंता व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों का सहयोगात्मक रवैया, तत्परता और कार्य के प्रति प्रतिबद्धता सराहनीय है। स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं प्रत्यक्ष रूप से सुनीं। जनता को राहत देना ही हमारा उद्देश्य है। कार्य प्रगति पर है और वे इसकी नियमित निगरानी कर रहे हैं।

इससे पहले सांसद योगेंद्र चंदोलिया आज भाजपा जिला बाहरी दिल्ली द्वारा आयोजित प्रोफेशनल मीट एवं प्रदर्शनी में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नया भारत हर क्षेत्र के प्रोफेशनल्स की भागीदारी से ही मजबूत हो रहा है। इस अवसर राष्ट्रीय मंत्री एवं दिल्ली प्रदेश सह प्रभारी अल्का गुर्जर एवं दिल्ली प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल भी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

Share this story