भाजपा नेताओं ने की महर्षि वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा नेताओं ने की महर्षि वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना


नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने गुरुवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि के संदेश सर्वकालिक हैं।

महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर वीरेंद्र सचदेवा के साथ सांसद बांसुरी स्वराज, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता, रामवीर सिंह बिधूड़ी और कमलजीत सेहरावत ने पचकुइयां रोड स्थित वाल्मीकि मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की। बाद में वीरेंद्र सचदेवा ने चांदनी चौक में महर्षि वाल्मीकि रथयात्रा में भी हिस्सा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story