एमसीडी में किए जा रहे अच्छे कामों को रोकने की कोशिश कर रही है भाजपा- दुर्गेश पाठक
नई दिल्ली, 5 दिसंबर (हि.स.)। राजेंद्र नगर के विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लड़ते-लड़ते भाजपा कहीं ना कहीं दिल्लीवालों से नफरत करने लगी है। किसी भी काम को रोकना, उसके विरोध में खड़ा होना, यह काम भाजपा से बेहतर कोई नहीं कर सकता है। 15 सालों तक एमसीडी भाजपा के पास रही लेकिन चुनावी कैंपेन के दौरान भी वह सिर्फ इधर-उधर की बात करते रहे। उन्होंने कभी यह नहीं बताया कि उन्होंने एमसीडी में क्या काम किया है।
विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली में जो भी अच्छे काम हो रहे हैं, नफरत की राजनीति के तहत भाजपा उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है। भाजपा नहीं चाहती है कि दिल्ली एक आधुनिक शहर बने। अरविंद केजरीवाल से जो उनकी नफरत है, वह नफरत अब दिल्लीवालों के लिए बनती जा रही है। वह भाजपा दिल्ली के सभी नेताओं से कहना चाहते है कि दिल्ली की जनता से प्यार करोगे तभी वह भी आपसे प्यार करेंगे। इस नरफत की राजनीति से आपको सिर्फ और सिर्फ चुनावों में हार मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।