दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर विधानसभा में गरजे केजरीवाल

WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर विधानसभा में गरजे केजरीवाल


नई दिल्ली, 29 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को विधानसभा में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बदहाल होती कानून-व्यवस्था पर गृह मंत्री अमित शाह चुप क्यों हैं। हम जो फिल्मों में देखते थे, वो आज दिल्ली में देखने को मिल रहा है। बदमाश खुलेआम गोलियां चला रहे हैं। दिल्ली में हुई वारदात का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात की जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दहशत फैला रखी है।

अरविंद केजरीवाल ने सदन के जरिए अमित शाह से कहा कि आपने दिल्ली को गैंगस्टर कैपिटल बना दिया है। अब आप एक्शन लीजिए, नहीं तो दिल्ली की जनता आपको सबक सिखाएगी। आप मुझे न रोकें बल्कि अपराध को रोकें। उन्होंने कहा कि अपराध पर भाजपा का ‘‘जीरो टॉलरेंस’’ महज एक ढकोसला के अलावा और कुछ नहीं है। इसलिए अमित शाह को अपनी नाकामी स्वीकार करनी चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने लॉरेंस विश्नोई गैंग का दिल्ली में बढ़ते दबदबे पर अमित शाह से सीधा सवाल किया कि क्या आप गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की मदद कर रहे हैं? आखिर वह गुजरात के साबरमती जेल से दिल्ली और पूरी दुनिया पर कैसे काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा की केंद्र सरकार को दिल्ली वालों को सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी दी थी। जब से अमित शाह गृहमंत्री बने हैं, दिल्ली की कानून-व्यवस्था और खराब हो गई है, इनसे दिल्ली संभल नहीं रही है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 10 साल से धीरे-धीरे करते और अब पिछले कुछ सालों में तेजी से दिल्ली की कानून-व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है। खासतौर से 2019 में जब से अमित शाह गृह मंत्री बने हैं, तब से दिल्ली की कानून-व्यवस्था और खराब होती जा रही है। लोगों को फिरौती की कॉल आ रही हैं। खुलेआम शूटआउट चल रहे हैं। जो फिल्मों में देखा करते थे, वो आज दिल्ली का हाल हो गया है।

दिल्ली के अंदर अपहरण हो रहा हैं, महिलाओं का अपहरण करके बलात्कार कर देते हैं, हत्या कर देते हैं।

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के कानून व्यवस्था पर छपी खबर वाले अखबार की प्रति को लहराते हुए

सदन में कहा कि ग्रेटर कैलाश में 13 सितंबर को रात को साढ़े दस बजे एक जिम मालिक नादिर शाह को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई के एसोसिएट्स ने सड़क पर सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। 20 सितंबर को ग्रेटर कैलाश में ही एक म्यूजिक कंपोजर अमन बत्रा को कथित तौैर पर लॉरेंस बिश्नोई के ही एक एसोसिएट की पांच करोड़ की फिरौती की मांग करते हुए कॉल आई। इसके साथ ही केजरीवाल ने कई अन्य घटनाओं का भी जिक्र किया।

इसी बीच मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता ने स्कूल, अस्पताल और बिजली ठीक करने की जिम्मेदारी दी, जिसे उन्होंने पूरा करके दिखाया। दिल्ली की जनता ने भाजपा को केवल कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी है ताकि पुलिस के साथ मिलकर दिल्लीवासियों को सुरक्षा दें लेकिन ये लोग कह रहे हैं कि हम तो ऐसा नहीं करेंगे, केवल जी-20 के समय करेंगे। क्या दिल्ली को सुरक्षित होने के लिए 20 साल बाद अगले जी-20 होने का इंतजार करना होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story