आतिशी की टिप्पणी पर जांच रिपोर्ट वैध, सदन से निलंबन की मांग : वीरेन्द्र सचदेवा

WhatsApp Channel Join Now
आतिशी की टिप्पणी पर जांच रिपोर्ट वैध, सदन से निलंबन की मांग : वीरेन्द्र सचदेवा


नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को कहा कि विधान सभा के सदन में

आतिशी की टिप्पणी पर जांच रिपोर्ट को वैध पाया है। उन्होंने सदन से आतिशी के निलंबन की मांग की है।

भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सचदेवा ने आज प्रदेश कार्यालय पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली विधानसभा की 6 जनवरी की कार्यवाही से जुड़ी मूल रिकॉर्डिंग की फॉरेंसिक जांच पर आधारित रिपोर्ट पूरी तरह वैधानिक है और इस पर किसी भी प्रकार के संदेह की गुंजाइश नहीं है। उन्होंने दावा किया कि रिपोर्ट से आम आदमी पार्टी (आआपा) की नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी मार्लेना द्वारा सिख गुरू साहिबान को लेकर की गई कथित अभद्र टिप्पणी का अपराध स्थापित होता है।

सचदेवा ने “आआपा” नेता सौरभ भारद्वाज के उस बयान की कड़ी निंदा की, जिसमें हिंदू–सिख दंगे का प्रपंच रचे जाने की बात कही गई थी। उन्होंने इस टिप्पणी को “बेहद खतरनाक” बताते हुए आरोप लगाया कि राजनीतिक लाभ के लिए सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि विधान सभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता की प्रस्तुत जांच रिपोर्ट विधान सभा की मूल रिकॉर्डिंग की जांच पर आधारित है, इसलिए इसकी वैधानिकता पर सवाल उठाना निराधार है। उन्होंने यह भी कहा कि अमृतसर में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने भी आतिशी मार्लेना के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर कार्रवाई की घोषणा की है, जिसके चलते दिल्ली, पंजाब सहित देशभर के सिख समाज में रोष है।

सचदेवा ने सवाल उठाया कि 7 जनवरी की सुबह से आतिशी सार्वजनिक रूप से सामने क्यों नहीं आईं और उन्होंने अब तक अपने कथित अपराध के लिए माफी क्यों नहीं मांगी। उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी आरोप लगाया कि वे इस पूरे मामले में जवाबदेही से बच रहे हैं। उन्होंने मांग की कि विधान सभा अध्यक्ष आतिशी के खिलाफ संवैधानिक और कानूनी कार्रवाई करें और उन्हें सदन से निलंबित किया जाए।

भाजपा मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की राजनीति झूठ और भ्रम पर आधारित रही है और अपनी नेता के कथित अपराध को छिपाने के लिए भ्रामक बयान दिए जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

Share this story