भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सिख गुरू पर दिए आतिशी के बयान की आलोचना की
नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आम आदमी पार्टी (आआपा) की विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के दिए बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि आतिशी का दावा की उन्होंने सिख गुरू साहिबान का अपमान नहीं किया, झूठ है।
भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने विधानसभा की मूल रिकोर्डिंग की फोरेंसिक जांच करवाई और उसकी रिपोर्ट के अनुसार भी यह स्थापित हुआ है कि आतिशी ने सिख गुरू साहिबान का जिक्र पूरी तरह अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने आतिशी पर तंज कसते हुए कहा कि आज सिख धर्म का सम्मान करने एवं उनके परिवार के सिख धर्म से जुड़े होने का दावा करने वाली आतिशी से दिल्लीवासी एवं देशवासी जानना चाहते हैं कि 6 जनवरी को विधानसभा में सिख गुरू साहिबान के लिए अभद्र टिपण्णी करने के बाद से 18 जनवरी तक वह कहां थीं?
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 7 जनवरी को सुबह दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने आतिशी की सिख गुरू साहिबान के प्रति अभद्र टिपण्णी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया तो उसके बाद से ही यह विवाद खड़ा हो गया था, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हे नोटिस देकर विधानसभा में आने को भी कहा पर ना तो उन्होंने पंजाब सरकार की फोरसेनिक रिपोर्ट आने तक ना तो कपिल मिश्रा की एक्स पोस्ट को गलत बताया और वह विधानसभा अध्यक्ष के दिए नोटिस पर विधानसभा में पेश हुईं।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आतिशी किसी धर्म विशेष का अपमान करने वाली पहली आआपा नेता नहीं हैं, उनसे पहले सौरभ भारद्वाज ईसाई धर्म का, अक्टूबर 2024 में पूर्व मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम हिन्दू देवी-देवताओं और 2021 के प्रारम्भ में आआपा नेता एवं कार्यकर्ता मुस्लिम कुरान का अपमान कर चुके हैं, इसलिए आतिशी द्वारा किया अपमान आआपा नेताओं का पहला धार्मिक अपराध नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

