भाजपा ने शराब नीति घोटाला मामले में केजरीवाल सरकार के खिलाफ बांटे पत्रक



नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने शनिवार को बंगाली मार्केट इलाके में निवासियों और कारोबारियों के बीच केजरीवाल सरकार की कथित शराब नीति घोटाले मामले की जानकारी देने वाले पत्रक बांटे।

इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता में भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर आक्रोश का माहौल है। भाजपा उनके इस्तीफे की मांग करती है। इस अवसर पर उनके साथ दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी भी थे। दोनों नेताओं ने मार्केट एसोसिएशन के लोगों को भी पत्रक बांटे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story