भाजपा दिल्ली प्रदेश के चार्टर्ड अकाउंटेंट सेल ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा दिल्ली प्रदेश के चार्टर्ड अकाउंटेंट सेल ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन


नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के चार्टर्ड अकाउंटेंट सेल ने गुरुवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर के पास रक्तदान शिविर का आयोजन किया ।

दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने एक एक्स पोस्ट में कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी, दिल्ली प्रदेश के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सेल द्वारा और ‘रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली वेस्ट’ के सहयोग से हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया एवं सराहनीय सोच व कृत्य के लिए सभी साथियों का उत्साहवर्धन किया।

इस दौरान भाजपा के सीए सेल के संयोजक दीनदयाल अग्रवाल, रक्तदान शिविर के समन्वयक सीए सेल के राजेंद्र अरोड़ा और गगन कुमार मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story