यूट्यूबर से मांगी 13 करोड़ की फिरौती, धरा गया

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 12 अप्रैल (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले की बवाना थाना पुलिस ने एक काराेबारी से 13 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में आरोपित विशाल उर्फ ​​कटिया को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया विशाल बवाना इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से जबरन वसूली के लिए कॉल करने के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन बरामद किया है।

बाहरी उत्तरी जिले के डीसीपी निधिन वलसन ने शनिवार को बताया कि 10 अप्रैल को शिकायतकर्ता ने पुलिस को शिकायत दी कि एक अनजान नंबर से उन्हें कॉल आई। कॉलर ने उनसे 13 करोड़ की फिरौती मांगी। रुपये न देने पर कॉलर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। डीसीपी के अनुसार शिकायतकर्ता एक यूट्यूबर है, जिसने करीब 11 महीने पहले उन्होंने वामिका शर्मा के साथ प्रेम विवाह किया था। शिकायतकर्ता के ससुर का छह साल पहले निधन हो गया था। उनके निधन के बाद उनकी सारी संपत्ति उनकी दो बेटियों, दो बेटों में बांटी गई। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि नौ अप्रैल को वह किसी काम से बवाना सेक्टर-1 गए थे। रात करीब साढे आठ बजे उनके मोबाइल पर एक

अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद का नाम विशाल बताया और खुद को इलाके का कुख्यात अपराधी बताया। विशाल ने पीड़ित को बताया कि उसकी पत्नी को काफी संपत्ति मिली है। जिंदा रहना है तो जल्दी से 13 करोड़ रुपये का इंतजाम कर लो। पीड़ित के अनुसार रुपये न मिलने पर आरोपित ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। डीसीपी के अनुसार शिकायतकर्ता के बयान पर बवाना थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने उस अनजान नंबर को सर्विलांस पर लगाया। पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित को बवाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story