बवाना इंफ्रा डेवलपमेंट समूह लगवाएगा 50 हजार पौधे

बवाना इंफ्रा डेवलपमेंट समूह लगवाएगा 50 हजार पौधे
WhatsApp Channel Join Now
बवाना इंफ्रा डेवलपमेंट समूह लगवाएगा 50 हजार पौधे


नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। बवाना इंफ्रा डेवलपमेंट समूह के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पुलकित अग्रवाल ने कहा कि वह इस वर्ष बवाना औद्योगिक इलाके में 50 हजार पौधे लगवाएंगे।

अग्रवाल ने आज मीडिया से बातचीत में कहा कि वह चाहते हैं कि देश की राजधानी के साथ-साथ बवाना औद्योगिक क्षेत्र भी हराभरा रहे, इसलिए वह एक वर्ष में 50 हजार पौधे लगवाएंगे। हमारा लक्ष्य 'स्वच्छ बवाना हरा भरा बवाना' है, जिसके लिए पूरे औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए जा रहे हैं। इनमें फलदार पौधों के अलावा फूलों के पौधे भी शामिल हैं।

अग्रवाल ने बताया कि 50 हजार पौधे लगाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सालभर में कई विशेष अभियान चलाए जाएंगे, जिसमें हर वर्ष अगस्त महीने में मनाया जाने वाला 'वन महोत्सव' भी शामिल है। इस महोत्सव से बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को भी जोड़ा जाएगा, जिससे अभियान को कम समय में ज्यादा विस्तार मिल सके। इस दौरान बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और वनीकरण के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी कराई जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story