स्वाति मालिवाल के साथ हुई मारपीट की घटना की भाजपा ने की निंदा

स्वाति मालिवाल के साथ हुई मारपीट की घटना की भाजपा ने की निंदा
WhatsApp Channel Join Now
स्वाति मालिवाल के साथ हुई मारपीट की घटना की भाजपा ने की निंदा


स्वाति मालिवाल के साथ हुई मारपीट की घटना की भाजपा ने की निंदा


नई दिल्ली, 13 मई (हि.स.)। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्य सभा सदस्य स्वाति मालिवाल के साथ हुई मारपीट की घटना की भारतीय जनता पार्टी ने निंदा की है।

सोमवार को प्रेसवार्ता में नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा कि आज एक शर्मनाक जानकारी मिली कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उकसावे में आकर उनके ओएसडी ने उनकी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया है। उन्होंने दिल्ली पुलिस को भी फोन किया और शिकायत की। यह घटना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में हुई। भाजपा इस घटना की कड़ी निंदा करती है।

बांसुरी स्वराज ने कहा कि हम अरविंद केजरीवाल से जवाब चाहते हैं कि यह उनकी जिम्मेदारी है कि पार्टी की एक कार्यकर्ता जो डीसीडब्ल्यू प्रमुख भी थी, अगर वह आपके रहते सुरक्षित नहीं है तो आप कैसे सुरक्षित रहेंगे। दिल्ली की महिलाओं की रक्षा करनी चाहिए।

उधर, इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह बहुत स्पष्ट है कि 'नारी शक्ति' आम आदमी पार्टी में सुरक्षित नहीं है। यदि दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मुख्यमंत्री आवास में सुरक्षित नहीं हैं, तो सवाल यह है कि उनके रहते हुए परिवार या पार्टी, पीए या किसी और द्वारा कैसे पीटा गया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में परिवार के कुछ और लोग राजनीति में शामिल होते दिख रहे हैं, तो क्या 2 जून को अरविंद केजरीवाल के वापस जेल जाने पर यह तनाव बढ़ता रहेगा। यह साफ है कि आम आदमी पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story