एवोक इंडिया दिल्ली में आयोजित करेगा अंतरराष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता सम्मेलन
नई दिल्ली, 22 नवंबर (हि.स.)। एवोक इंडिया दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता सम्मेलन 2023 का आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन दिल्ली में 24 नवंबर को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में किया जाएगा । पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान विशेषज्ञ कृषि, युवा, महिला, स्टार्टअप्स सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। यह जानकारी एवोक इंडिया के संस्थापक और अध्यक्ष प्रवीण कुमार द्विवेदी ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी।
द्विवेदी ने कहा कि एवोक इंडिया की ओर से आयोजित इस सम्मेलन की शुरुआत 24 नवंबर को सुबह 9.30 बजे इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में होगी। इस दौरान पांच सत्रों में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। कार्यक्रम में डॉ प्रवकर साहू, वरिष्ठ लीड इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस सेल-नीति आयोग और प्रोफेसर अनंत नारायण गोपालकृष्णन, होलटाइम मेंबर सेबी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। द्विवेदी ने कहा कि सम्मेलन में कई प्रख्यात गणमान्य व्यक्ति और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित उद्योग विशेषज्ञ विभिन्न सत्रों में अपनी बात रखेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/जितेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।