दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता दिवस समारोह में आतिशी फहराएंगी राष्ट्रीय ध्वज

WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता दिवस समारोह में आतिशी फहराएंगी राष्ट्रीय ध्वज


नई दिल्ली, 12 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली सरकार की ओर से इस साल आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज मंत्री आतिशी फहराएंगी। यह जानकारी दिल्ली के सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री गोपाल राय ने दी। इसका आयोजन दिल्ली सरकार का सामान्य प्रशासन विभाग करता है। मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को विभाग को आदेश जारी किया कि वह स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू करें।

इस संबंध में राय ने बताया कि सोमवार को वे तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले थे। इस मुलाकात के बाद ही विभाग को यह आदेश दिया गया है। अब 15 अगस्त को कैबिनेट मंत्री आतिशी झंडा फहराएंगी। दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल दिल्ली सरकार छत्रसाल स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित करती है। इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल झंडा फहराते रहे हैं, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में है, इसलिए उन्होंने मंत्री आतिशी को झंडा फहराने के लिए अधिकृत किया है।

मुख्यमंत्री के बाद दिल्ली सरकार में आतिशी नंबर दो मंत्री है। मनीष सिसोदिया के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उनके सभी विभाग आतिशी के पास हैं। सिसोदिया भले ही जमानत पर जेल से बाहर निकल आए हैं, लेकिन सरकार में अभी उनके पास कोई जिम्मेदारी नहीं है, इसलिए सरकारी कार्यक्रमों में उन्हें अहम जिम्मेदारी नहीं दी जा सकती।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में यूं तो मुख्य समारोह का आयोजन लालकिले पर होता है, जहां प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करते हैं। इसमें केंद्र सरकार के तमाम मंत्रालय के मंत्री, सेवा प्रमुखों के अलावा अन्य गणमान्य अतिथि भी हिस्सा लेते हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी लालकिले पर आयोजित होने वाले समारोह में हिस्सा लेने के बाद प्रत्येक वर्ष दिल्ली सरकार द्वारा छत्रसाल स्टेडियम में बनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करते हैं थे। लेकिन इस बार वह जेल में हैं। ऐसे में उन्होंने एलजी को पत्र लिखकर अपनी जगह आतिशी को दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण के लिए लिखा था। इस बार उनकी जगह आतिशी को उसके लिए अधिकृत किया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story