आतिशी की सदन में आने की हिम्मत नहीं हो रही: कपिल मिश्रा
नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने गुरुवार को आरोप लगाते हुए कहा कि सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष आतिशी मार्लेना ने सिख गुरुओं के अपमान का पाप किया और अब सदन के अंदर आने की उनकी हिम्मत नहीं हो रही है। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने कई बार उन्हें बुलाया लेकिन वे नहीं आईं।
दिल्ली विधानसभा परिसर में गुरुवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि आतिशी ने जिस प्रकार के बयान दिए वो विधानसभा का अपमान है। समाज के अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल गुरुओं के अपमान को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता से मिल रहे हैं।
कपिल मिश्रा ने कहा कि आतिशी के पीछे आम आदमी पार्टी (आआपा) और उसके संयोजक अरविंदर केजरीवाल खड़े हैं। इस मामले में केजरीवाल को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आतिशी का अब माफी से काम नहीं चलेगा क्योंकि जिस प्रकार का उन्होंने कल बयान जारी किया है, इसके बाद सदन से उनकी सदस्यता रद्द की जाए। इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष को सभी मंत्रियों की तरफ से एक पत्र दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

