आतिशी ने अपमानजनक शब्द नहीं बोले, सरकार राजनीतिक कर रही : सौरभ भारद्वाज
नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी से जुड़ी वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी (आआपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि वीडियो में छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने कहा कि छेड़छाड़ दो तरीकों से हो सकती है। पहला, आवाज में ‘गुरु’ शब्द डालकर यह दिखाना कि आतिशी ने गुरुजी का अपमान किया है। दूसरा, शोर-शराबे के ऊपर ‘गुरु’ शब्द लिखकर यह भ्रम पैदा करना कि आतिशी ने ऐसा कहा। भारद्वाज ने दावा किया कि वीडियो में ऐसा कोई शब्द सुनाई ही नहीं देता, बल्कि ऊपर लिखे गए शब्द ही छेड़छाड़ हैं।
आआपा प्रदेश कार्यालय पर शनिवार को पत्रकार वार्ता में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार की फॉरेंसिक रिपोर्ट ने स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया कि आतिशी ने ‘गुरु’ शब्द कहा या नहीं। रिपोर्ट में शब्दशः बयान दर्ज होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। जब पंजाब सरकार ने जांच कराई है तो दिल्ली विधानसभा को पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि वीडियो कपिल मिश्रा के एक्स अकाउंट से सीधे डाउनलोड कर जांच के लिए भेजा गया था, ऐसे में चेन ऑफ कस्टडी का सवाल ही नहीं उठता।
भारद्वाज ने कहा कि भाजपा के कुछ नेता जांच पर सवाल उठा रहे हैं कि आतिशी की आवाज का नमूना नहीं लिया गया। लेकिन दिल्ली सरकार ने भी आवाज का नमूना नहीं लिया, तो फिर जांच कैसे की गई। शिकायत विधानसभा के वीडियो को लेकर नहीं थी, बल्कि उस वीडियो को लेकर थी जिसे सोशल मीडिया पर साझा किया गया था। आतिशी ने कोई ऐसा शब्द बोला ही नहीं तो जांच में आएगा कैसै?
उल्लेखनीय है कि, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि शीतकालीन सत्र के दौरान सर्वसम्मति से आतिशी के वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार ने नाटकीय ढंग से जांच पूरी कर ली, रिपोर्ट भी जारी कर दी और एफआईआर भी दर्ज कर दी। गुप्ता ने कहा कि विधानसभा को मिली विस्तृत फॉरेंसिक रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि वीडियो और ऑडियो में कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है और यह पूरी तरह मूल है।
गुप्ता ने यह भी कहा कि पंजाब सरकार की एफएसएल रिपोर्ट की सीबीआई जांच कराई जाएगी। उन्होंने मीडिया के सामने रिपोर्ट पेश करते हुए दावा किया कि इसमें ‘गुरु’ शब्द का प्रयोग पाया गया है। हालांकि, इससे पहले पंजाब पुलिस की फॉरेंसिक जांच में वीडियो से छेड़छाड़ की बात कही गई थी।
---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

