अटल कैंटीन योजना का उद्घाटन कल, पांच रुपये मिलेगा पौष्टिक भोजन

WhatsApp Channel Join Now
अटल कैंटीन योजना का उद्घाटन कल, पांच रुपये मिलेगा पौष्टिक भोजन


अटल कैंटीन योजना का उद्घाटन कल, पांच रुपये मिलेगा पौष्टिक भोजन


नई दिल्ली, 24 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली सरकार गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर अटल कैंटीन योजना का उद्घाटन करेगी। इस योजना के तहत पहले चरण में राजधानी के 100 स्थानों पर अटल कैंटीन खोली जा रही है। इन कैंटीन में केवल 5 रुपये में पौष्टिक भोजन उपलब्ध होगा। इस जनहितकारी योजना का उद्घाटन गुरुवार को दिल्ली के समाज कल्याण एवं अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह सी-ब्लॉक शाहबाद डेयरी से करेंगे।

दिल्ली सरकार की जनकल्याणकारी पहल के अंतर्गत दिल्लीवासियों के लिए “अटल कैंटीन ” की सौगात दी जा रही है। आम जनता को सस्ता, स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार “अटल कैंटीन” की शुरुआत कर रही है।

अटल कैंटीनों की प्रमुख विशेषताएं : दिल्ली में स्थापित की जा रही प्रत्येक अटल कैंटीन में साफ-सुथरा सर्विंग एरिया, शुद्ध पेयजल, स्टेनलेस स्टील की टेबल-कुर्सियां, डिजिटल टोकन सिस्टम, रियल-टाइम सीसीटीवी मॉनिटरिंग, सुरक्षित कचरा प्रबंधन तथा पूरी तरह हाइजीनिक वातावरण जैसी व्यवस्थाएं शामिल होंगी। प्रत्येक कैंटीन में प्रतिदिन दोपहर और रात में ताजा एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। भोजन की गुणवत्ता की जांच भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफसीसीएआई) द्वारा, कर्मचारियों के स्वास्थ्य प्रमाणपत्र और अन्य मानकों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

Share this story