विधानसभा चुनाव : मतदान व मतगणना के दिन सुबह चार बजे से चलेंगी मेट्राे
नई दिल्ली, 4 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान के दिन दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बुधवार को सुबह
चार बजे से मेट्रो चलाने का निर्णय किया है। सुबह चार बजे से सुबह छह बजे तक सभी लाइन पर मेट्रो ट्रेन आधे-आधे घंटे के अंतराल पर चलेगी और उसके बाद पूरे दिन नियमित मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा रात के समय भी अंतिम मेट्रो का संचालन का समय बढ़ा
दिया है। मतगणना के दिन भी इसी तरह मेट्रो ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
डीएमआरसी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया कि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। मतगणना के दिन सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं अपने प्रारंभिक स्टेशनों से सुबह चार बजे शुरू होंगी ताकि चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी इस सुविधा का लाभ उठा सकें। इसके अलावा, चुनाव ड्यूटी के बाद देर से लौटने वाले चुनाव अधिकारियों/कर्मचारियों की सुविधा के लिए, सभी लाइनों पर अंतिम मेट्रो सेवाएं भी पांच और छह फरवरी की मध्यरात्रि तक बढ़ा दी जाएंगी।
कब से कब तक चलेगी मेट्रो
डीएमआरसी के मुताबिक रेड लाइन पर मेट्रो सेवा का समय रात 11 बजे से बढ़ाकर 12 बजे कर दिया गया है। येलो लाइन के मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली तक रात 11 बजे से 11:30 बजे तक और समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम तक रात 11 बजे से पौने बारह बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी। ब्लू लाइन पर मेट्रो की आवाजाही का समय बढ़ाकर रात 11 बजकर 50 मिनट तक कर दिया गया है, जबकि वॉयलेट लाइन पर समय बढ़ाकर रात 12 बजे और रात 1 बजे कर दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी