शुक्रवार से हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगे अरविंद केजरीवाल : संदीप पाठक

WhatsApp Channel Join Now
शुक्रवार से हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगे अरविंद केजरीवाल : संदीप पाठक


शुक्रवार से हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगे अरविंद केजरीवाल : संदीप पाठक


नई दिल्ली, 19 सितंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डाक्टर संदीप पाठक ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि आआपा के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शुक्रवार से हरियाणा में 20 सितंबर से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे।

संदीप पाठक ने बताया कि अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को यमुनानगर के जगाधरी विधानसभा में अपना पहला रोड शो करेंगे। जगाधरी के बाद वे डबवाली, रानिया, भिवानी, मेहम, पूंडरी, कलायत, रेवाड़ी, दादरी, असंध, बल्लभगढ़ और बादरा में भी चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरान वे 11 जिलों में चुनाव प्रचार करेंगे, जहां पर उनके 13 कार्यक्रम होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story