केजरीवाल ने कैप्टन विक्रम बत्रा को शहादत दिवस पर दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now
केजरीवाल ने कैप्टन विक्रम बत्रा को शहादत दिवस पर दी श्रद्धांजलि


नई दिल्ली, 7 जुलाई (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कारगिल युद्ध के नायक और परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा को 26वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि देश उनका अमर बलिदान कभी नहीं भूलेगा।

अरविंद केजरीवाल ने आज एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा को उनके शहादत दिवस पर शत्-शत् नमन।

केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने अपने अदम्य साहस और बलिदान से भारत मां की रक्षा करते हुए अमरता प्राप्त की।

उल्लेखनीय है कि कैप्टन विक्रम बत्रा ने 1999 के कारगिल युद्ध में साहस का परिचय देते हुए देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। भारत सरकार ने शहीद होने के बाद देश के सर्वाेच्च वीरता अलंकरण परमवीर चक्र से उन्हें सम्मानित किया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

Share this story