केजरीवाल ने मकर संक्रांति, पोंगल, उत्तरायणी की बधाई दी
नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को देशवासियों को मकर संक्रांति, पोंगल, उत्तरायणी और माघ बिहू की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इन त्योहारों को एकता, समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक बताया।
केजरीवाल ने एक्स पोस्ट में कहा कि मकर संक्रांति, पोंगल और उत्तरायणी के इस पावन अवसर पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। ये त्योहार सभी के जीवन में सुख-समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आएं।
केजरीवाल ने असम के लोगों को माघ बिहू की बधाई देते हुए कहा कि इस अवसर पर असम के अपने सभी भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। यह पवित्र त्योहार सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए। उन्होंने गुजरातवासियों को उत्तरायण एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सूर्य के उत्तरायण की यह यात्रा सभी के लिए स्वास्थ्य और समृद्धि का उत्सव बने, यही उनकी हार्दिक कामना है।
उल्लेखनीय है कि बिहू के दौरान लोग सुबह जल्दी स्नान करते हैं और पारंपरिक असमिया खेल खेलते हैं। इस अवसर पर लोग पारंपरिक असमिया भोजन और मिठाइयां खाते-खिलाते हैं। इस त्योहार को तमिलनाडु में पोंगल, पंजाब में लोहड़ी और भारत के उत्तरी भागों में मकर संक्रांति कहा जाता है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

