केजरीवाल ने दिल्ली में रुके काम दोबारा शुरू कराने का दिया आश्वासन
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को सारे रुके हुए काम दोबारा शुरू कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने भाजपा पर दिल्ली के विकास कार्यों को पटरी से उतारने का आरोप लगाया।
सोमवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर उन्होंने कहा कि हमें दिल्ली में सरकार चलाते हुए 10 साल हो गए। पिछले 9 सालों में हमने आपको किसी तरह की तकलीफ नहीं आने दी। चाहे वो सड़कें हों, अस्पताल हों या बिजली हो। हमने दिल्ली के लोगों को हर तरह की सुविधा देने की कोशिश की। दिल्ली के लोगों को जो सुविधाएं पिछले दस साल से मिल रही हैं, उस तरह की सुविधाएं पूरे देश में कहीं नहीं मिल रही हैं।
केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से कहा कि पिछले एक साल से एक के बाद एक मंत्री को जेल में डाल दिया गया और दिल्ली के काम ठप करने की कोशिश की गई। दिल्ली सरकार को डीरेल करने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि अब मैं बाहर आ गया हूं। मैं सबको आश्वस्त करना चाहता हूं कि दिल्ली के अंदर जितने भी रुके हुए काम थे और लोगों की जो-जो समस्याएं हैं, हम अब उन सबकी तरफ ध्यान दे रहे हैं। आपकी समस्याओं का निवारण करना हमारा फर्ज है। मुझे पता चला है कि अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक में दवाइयों की बहुत दिक्कत हो रही है। इन लोगों ने दवाइयां बंद कर दीं। अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक में होने वाले फ्री टेस्ट बंद कर दिए। इन लोगों ने फरिश्ते योजना भी बंद कर दी, जिसके तहत दिल्ली में किसी के साथ सड़क दुर्घटना होने पर उसका मुफ्त इलाज करवाया जाता था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।