सशस्त्र सेना झंडा दिवस समारोह में सम्मिलित हुई मुख्यमंत्री

WhatsApp Channel Join Now
सशस्त्र सेना झंडा दिवस समारोह में सम्मिलित हुई मुख्यमंत्री


सशस्त्र सेना झंडा दिवस समारोह में सम्मिलित हुई मुख्यमंत्री


नई दिल्ली, 7 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज मानेकशॉ सेंटर दिल्ली कैंट में आयोजित सशस्त्र सेना झंडा दिवस समारोह में सम्मिलित हुई।

मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा में समर्पित हमारे वीर सैनिकों, वीर बलिदानियों के परिवारों और पूर्व सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है। यह दिवस हमें उन अनगिनत त्यागों की याद दिलाता है जिनके कारण हम सुरक्षित और स्वतंत्र जीवन जी रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने समारोह में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह तथा नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी के साथ उपस्थित रहकर शौर्य एवं विशिष्ट सेवा पदक से अलंकृत वीर सशस्त्र बल कर्मियों को सम्मानित किया। इसके साथ ही सशस्त्र बलों के कल्याण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 10 विशिष्ट नागरिकों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने कार्य से सैन्य परिवारों के प्रति संवेदनशीलता और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने की मिसाल प्रस्तुत की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता, सैन्य आधुनिकीकरण और रणनीतिक क्षमता के नए आयाम स्थापित किए हैं। ऑपरेशन सिंदूर ने यह सिद्ध किया कि भारत अपनी सीमाओं, नागरिकों तथा बहन-बेटियों के सम्मान की रक्षा में दृढ़, सक्षम और निर्णायक राष्ट्र है। उन्होंने कहा कि शौर्य, अनुशासन और राष्ट्रनिष्ठा-यही हमारी सेना की पहचान है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

Share this story