दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने को किया पानी छिड़काव के विशेष अभियान का शुभारंभ

दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने को किया पानी छिड़काव के विशेष अभियान का शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now


दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने को किया पानी छिड़काव के विशेष अभियान का शुभारंभ


नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को वायु प्रदूषण के मद्देनजर पूरी दिल्ली में पानी के छिड़काव के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की। दिल्ली सचिवालय के पास आयोजित कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर वाटर स्प्रिंकलिंग मशीनों को रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पानी का छिड़काव करने के लिए 215 मोबाइल एंटी स्मॉग गन लगाई गई हैं। सभी 70 विधानसभा में 70 मोबाइल एंटी स्मॉग गन से छिड़काव कराया जाएगा।

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने लोगों के सहयोग से प्रदूषण को कम करने में सफलता पायी है। सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए कई अभियान चला रही है। इसमें एंटी डस्ट अभियान, एंटी ओपन बर्निंग अभियान, बायो डीकम्पोज़र का छिड़काव, वृक्षारोपण अभियान आदि शामिल है। एक्यूआई को देखते हुए मंगलवार से पूरे दिल्ली में सड़कों पर 215 मोबाइल एंटी स्मॉग गन से पानी के छिड़काव का अभियान शुरू किया गया है।

दिल्ली के सभी 70 विधानसभा में 70 मोबाइल एंटी स्मॉग गन से छिड़काव कराया जाएगा। साथ ही साथ हॉटस्पॉट के लिए 60 मोबाइल एंटी स्मॉग गन लगाई गई हैं। यह मोबाइल एंटी स्मॉग गन सुबह से शाम तक पानी का सड़कों पर छिड़काव करेंगी।

गोपाल राय ने बताया कि बारिश का असर अब खत्म हो रहा है और हवा की गति भी कम हो रही है। इसलिए हम वाटर स्प्रिंकलिंग का विशेष अभियान शुरू कर रहे हैं। इसके लिए हमारे पास पहले 345 वाटर स्प्रिकलिंग मशीनें काम कर रही है, जिसमें 30 मशीने और बढ़ गई हैं और अब कुल 375 वाटर स्प्रिंकलिंग मशीनें दिल्ली की सड़कों पर पानी का छिड़काव करेंगी।इसके साथ ही, मोबाइल एंटी स्मॉग गन जो पहले 192 थीं, उसमें 23 की बढ़ोतरी हुई है और अब 215 मोबाइल स्माग गन सड़कों पर चलाई जाएंगी। इसी तरह जो हाईराइज बिल्डिंगें हैं, उन पर 106 एंटी स्मॉग गन तैनात हैं, जो अपना काम कर रही हैं।

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि पंजाब में सरकार की पहल से पराली के जलने की संख्या में कमी आई है। पंजाब सरकार के प्रयासों का ही परिणाम है कि पिछले सालों की तुलना में इस वर्ष पराली जलने की घटना में 60 प्रतिशत की कमी आई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story