नरेला के युवाओं के लिए नशा विरोधी जागरुकता अभियान

WhatsApp Channel Join Now
नरेला के युवाओं के लिए नशा विरोधी जागरुकता अभियान


नरेला के युवाओं के लिए नशा विरोधी जागरुकता अभियान


नई दिल्ली, 18 अगस्त (हि.स.)। नरेला विधानसभा के शाहपुर गढ़ी गांव में रविवार सुबह युवाओं को नशे से दूर रहने काे प्रेरित करने के लिए एक विशेष मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह आयोजन नरेला के समाजसेवी सौरभ खत्री द्वारा आयोजित किया गया। आयोजन में दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और नवनिर्वाचित सांसद योगेंद्र चंदोलिया, बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता विद्युत जामवाल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की विशेष उपस्थिति रही।

नशे के विरोध में सौरभ खत्री ने सभी क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि दो चरणों में आयोजित इस मैराथन के सात किलोमीटर की दौड़ में 11़ हजार, सात हजार एवं पांच हजार रुपये की धनराशि क्रमशः पहला दूसरा एवं तीसरे स्थान पर रहे प्रतिभागियों को दी गयी। इसके साथ ही तीन किलोमीटर की दौड़ में भाग ले रहे प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरुस्कार दिया गया।

यह मैराथन दौड़ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'खेलो इंडिया' और 'फिट इंडिया' अभियान के अंतर्गत नरेला के समाजसेवी सौरभ खत्री का एक सराहनीय प्रयास है। इस आयोजन के माध्यम से नरेला के युवाओं को स्वस्थ और फिट रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story