(अपडेट) अमुख्यमंत्री ने आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, बोलीं- महापरिनिर्वाण स्थल को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) अमुख्यमंत्री ने आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, बोलीं- महापरिनिर्वाण स्थल को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध


नई दिल्ली, 06 दिसंबर (हि.स.)। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आज मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सिविल जज भी लाइंस स्थित उनके महापरिनिर्वाण स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने बाबा साहेब को याद करते हुए कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि उन्होंने इस स्थल को अपने महापरिनिर्वाण के लिए चुना और यह स्थल ‘पंचतीर्थों’ में से एक है, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहेब के सम्मान में समर्पित किया है।

इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ सरकार के कैबिनेट मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह, विधायक सूर्य प्रकाश खत्री सहित अन्य गणमान्य जन भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर का जीवन और उनके आदर्श हमेशा सामाजिक समरसता, समानता और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। संविधान निर्माण में उनका अमूल्य योगदान और वंचितों के अधिकारों के लिए उनका संघर्ष आज भी उतना ही प्रासंगिक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आंबेडकर के महापरिनिर्वाण स्थल को ‘पंचतीर्थ’ के रूप में विकसित करने की पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा की गई एक ऐतिहासिक और दूरदर्शी पहचान है। इसका उद्देश्य बाबा साहेब के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थलों को राष्ट्रीय स्मृति-स्थलों के रूप में संरक्षित कर उन्हें एक सांस्कृतिक-वैचारिक धरोहर के रूप में स्थापित करना है, ताकि देश की वर्तमान तथा आने वाली पीढ़ियां उनके विचारों और संघर्ष से प्रेरणा ले सकें। मुख्यमंत्री के अनुसार प्रधानमंत्री की पहल केवल स्मृति-स्थलों के निर्माण तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसका उद्देश्य सामाजिक न्याय, समानता और संविधान के मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाना भी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमने अपने दिन की शुरुआत बाबा साहेब को इस परिनिर्वाण स्थली पर प्रणाम करके की है। हमारी सरकार इस परिनिर्वाण स्थली को विश्व स्तर पर विख्यात करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह महापरिनिर्वाण स्थल बाबा साहेब से जुड़ी हुई है और सरकार की इच्छा है कि इसे विश्वभर में पहचान दिलाने के लिए विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए। हमारी सरकार स्कूली बच्चों को इस विशेष स्थल को दिखाने के लिए भी कार्ययोजना बना रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी व्यक्ति भारत या दिल्ली आए, वह यहां अवश्य आकर बाबा साहेब के चरणों में नमन करे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब का मार्गदर्शन और उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलना हम सभी के लिए आवश्यक है, ताकि देश को और आगे ले जाया जा सके। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे बाबा साहेब के दिखाए मार्ग पर चलकर देश को और अधिक मजबूत और समावेशी बनाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

Share this story