व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, केस दर्ज

WhatsApp Channel Join Now


नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (हि.स.)। रोहिणी जिले के अमन विहार इलाके में चोरी के शक में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोटमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है।

पुलिस जांच में मृतक की पहचान शाहजहांपुर उप्र निवासी संदीप उर्फ ​​भूरा (30) के रूप में हुई है। वहीं क्राइम के अलावा फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी को कब्जे में लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह करीब चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि अमन विहार इलाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। खबर मिलते ही मौके पर

पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर एक व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला। पुलिस ने व्यक्ति को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत

घोषित कर दिया। वहीं घटनास्थल पर मौजूद कॉलर ने पूछताछ में बताया कि मृतक आवारा व्यक्ति था और मजदूरी करता था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक

घटना वाले दिन वह चोरी के उद्देश्य से करण विहार स्थित एक घर में घुस गया जिसे लोगों ने पकड़ कर बुरी तरह से पीटा। इससे उसकी मौत हो गई। उक्त मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story