दंपती को कनाडा भेजने का प्रयास, एक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 27 सितंबर (हि.स.)। आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने पति पत्नी को कनाडा का फर्जी वीजा और अन्य डॉक्युमेंट बनाकर भेजने के मामले में एक और फरार एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान किरण दीप सिंह उर्फ सोनू बाजवा के रूप में हुई है। यह उप्र के पीलीभीत का रहने वाला है। एयरपोर्ट डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि इसी साल 18 जून को 67 साल की उम्र के यात्री रसविंदर सिंह आईजीआई एयरपोर्ट से कनाडा के लिए जाने के लिए पहुंचे थे। कागजात की जांच के दौरान उनके फर्जीवाड़े का पता चला। उस बुजुर्ग यात्री की पासपोर्ट पर दिए गए उम्र के हिसाब से आवाज मैच नहीं हो पा रही थी। जब सख्ती से पूछताछ की गई और स्किन को चेक किया गया तो पोल खुल गई। पता चला और वह 67 साल का बुजुर्ग नही 27 साल का एक युवक है।

पुलिस ने उसे और फिर उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया। उस मामले में पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो दो और एजेंट को उस मामले में एक-एक करके पकड़ा गया। अब इस मामले में पुलिस टीम ने किरण दीप सिंह उर्फ सोनू बाजवा को गिरफ्तार किया है। इस पर आरोप है कि इसने फर्जी कागजात बनाने में उनकी मदद की थी। डीसीपी ने लोगों से अपील किया है कि वह विदेश जाने के लिए कागजात को ऑथराइज्ड एजेंसी से ही बनवाए और फर्जीवाड़े से बचें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story