आतिशी के बाद अब अमानतुल्लाह खान पर एफआईआर 

WhatsApp Channel Join Now
आतिशी के बाद अब अमानतुल्लाह खान पर एफआईआर 


आतिशी के बाद अब अमानतुल्लाह खान पर एफआईआर 


नई दिल्ली, 05 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आआपा) उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस ने खान पर जामिया नगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की है।यह एफआईआर अंसार इमरान नाम के एक शख्स के 'एक्स' पर शेयर वीडियो के आधार पर की गई है। अंसार ने लिखा, चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी 'आआपा' समर्थक ओखला में घूम रहे हैं और धारा 144 और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। अमानतुल्लाह खान की टीम खुलेआम चुनाव नियमों का उल्लंघन कर रही है।दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने 'एक्स' पोस्ट में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस मामले में अमानतुल्लाह के खिलाफ एमसीसी का उल्लंघन करने के लिए जामिया नगर पुलिस थाने में धारा 223/3/5 बीएनएस और 126 आरपी एक्ट के तहत एफआईआर नंबर 95/25 दर्ज की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story