जाफराबाद में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या
नई दिल्ली, 16 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर पूर्वी जिले के जाफराबाद थाना क्षेत्र में सोमवार रात करीब 1:40 बजे फायरिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां एक युवक मृत अवस्था में मिला। जांच में मृतक की पहचान जाफराबादनिवासी फैजल (31) के रूप में हुई।
घटना में फैजल का भाई नदीम (33) भी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे परिजन तुरंत जेपीसी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। दो सगे भाइयों की हत्या से इलाके में दहशत फैल गई।
पुलिस अधिकारी के अनुसार उक्त मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्राइम व फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। आरोपिताें की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं। पुलिस के अनुसार दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वारदात के पीछे के कारणों और आरोपिताें के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। मामले की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

