अधिवक्ता दीपक कुमार अभिषेक ने जदयू की औपचारिक सदस्यता ग्रहण की

WhatsApp Channel Join Now
अधिवक्ता दीपक कुमार अभिषेक ने जदयू की औपचारिक सदस्यता ग्रहण की


अधिवक्ता दीपक कुमार अभिषेक ने जदयू की औपचारिक सदस्यता ग्रहण की


नई दिल्‍ली/पटना, 28 दिसंबर (हि.स)। ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) के ग्लोबल उपाध्यक्ष एवं घटना चक्र टाईम्स के संपादक सह पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक कुमार अभिषेक ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की औपचारिक सदस्यता ग्रहण की। जदयू के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने उन्हें यह सदस्यता अपने पटना स्थित आवासीय कार्यालय में दिलाई। इस अवसर पर राजनीतिक, सामाजिक और बौद्धिक जगत से जुड़े कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

दीपक कुमार अभिषेक इससे पूर्व भी जदयू से सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं। वे पार्टी के विधि प्रकोष्ठ में उपाध्यक्ष सह-प्रवक्ता के पद पर कार्य कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने न्यायिक विषयों, संवैधानिक मुद्दों और कानूनी सुधारों पर पार्टी के पक्ष को मजबूती से रखा। कानून के क्षेत्र में उनकी गहरी समझ और तार्किक प्रस्तुति के कारण वे पार्टी के भीतर एक सशक्त आवाज के रूप में पहचाने जाते रहे हैं।

राजनीतिक गतिविधियों के साथ-साथ दीपक अभिषेक सामाजिक संगठनों और पत्रकारिता के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के ग्लोबल उपाध्यक्ष के रूप में वे समाज के शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सामाजिक उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। वहीं घटना चक्र टाईम्स के संपादक के रूप में उन्होंने निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है। मीडिया और कानून, दोनों क्षेत्रों का उनका अनुभव उन्हें राजनीति में एक संतुलित दृष्टिकोण प्रदान करता है।

जदयू की सदस्यता दिलाते हुए पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि दीपक कुमार अभिषेक का पार्टी में आना संगठन के लिए मजबूती का संकेत है। उन्होंने कहा कि उनके अनुभव, कानूनी दक्षता और सामाजिक स्वीकार्यता से पार्टी को वैचारिक और सांगठनिक स्तर पर लाभ मिलेगा। जदयू नेतृत्व का मानना है कि ऐसे व्यक्तित्व पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

जदयू की सदस्यता ग्रहण करने के बाद दीपक कुमार अभिषेक ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है और कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन, सामाजिक न्याय और विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि कानून, मीडिया और समाज, तीनों क्षेत्रों के अपने अनुभव का उपयोग वे जनहित के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने में करेंगे।

अधिवक्ता दीपक कुमार अभिषेक की जदयू में औपचारिक वापसी को बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है। उनके जुड़ने से पार्टी को न केवल एक अनुभवी विधिवेत्ता मिला है, बल्कि एक ऐसा सामाजिक और बौद्धिक चेहरा भी मिला है, जो संगठन को नई ऊर्जा और दिशा देने में सहायक सिद्ध हो सकता है।

अभिषेक को बधाई देने वालो में जदयू कलमजीवी प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रभात चंद्रा, उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश महान प्रमुख हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story