छोटा गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के पांच सदस्य झुलसे

WhatsApp Channel Join Now
छोटा गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के पांच सदस्य झुलसे


नई दिल्ली, 12 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर पश्चिमी जिले के आदर्श नगर इलाके में शुक्रवार को एक घर के अंदर छोटा गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के पांच सदस्य झुलस गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल व क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

घटना शुक्रवार को सुबह उस समय हुई, जब लाल बाग, आजादपुर स्थित एक मकान में घरेलू कामकाज के दौरान छोटा गैस सिलेंडर अचानक फट गया। धमाका इतना तेज था कि घर में मौजूद सभी लोग आग की चपेट में आ गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में भर्ती घायलों की पहचान अमित (30), उसकी पत्नी वंदना (26), बेटी जानवी (7), बेटा आयुष (9) और दो माह की बच्ची के रूप में हुई है। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद सफदरजंग अस्पताल के बर्न सेंटर भेज दिया गया है। डॉक्टर के मुताबिक सभी को प्रथम श्रेणी (फर्स्ट डिग्री) के जलने की चोटें आई हैं। पुलिस के अनुसार, क्राइम टीम ने मौके का मुआयना कर आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली है। हादसे के कारणों की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story