अभिनेत्री डायना पेंटी बॉडी शॉप के कैंपेन से जुड़ीं

अभिनेत्री डायना पेंटी बॉडी शॉप के कैंपेन से जुड़ीं
WhatsApp Channel Join Now


अभिनेत्री डायना पेंटी बॉडी शॉप के कैंपेन से जुड़ीं


नई दिल्ली, 23 फरवरी (हि.स.)। भारतीय अभिनेत्री डायना पेंटी ग्लोबल ब्यूटी ब्रॉन्ड द बॉडी शॉप के कैंपेन से जुड़ गई हैं। वह बॉडी शॉप के ब्रिटिश रोज कलेक्शन पर आधारित संवाद अभियान (प्रचार फिल्म) का हिस्सा बनी हैं। दावा किया गया है कि 100 प्रतिशत वीगन उत्पाद है।

द बॉडी शॉप इंडिया के उपाध्यक्ष (प्रोडक्ट, मार्केटिंग एवं डिजिटल) हरमीत सिंह का कहना है कि यह कंपनी के लिए खुशी की बात है कि डिजिटल फिल्म के लिए डायना पेंटी साथ जुड़ी हैं। इस अभियान का मकसद यह है कि लोग अपनी त्वचा का कैसे ख्याल रखें। ब्रिटिश रोज शावर जैल में इसमें काफी मदद कर सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story