फेलोशिप क्लेम की अंतिम तिथि बढ़ाने पर अभाविप ने यूजीसी को धन्यवाद ज्ञापित किया

फेलोशिप क्लेम की अंतिम तिथि बढ़ाने पर अभाविप ने यूजीसी को धन्यवाद ज्ञापित किया
WhatsApp Channel Join Now
फेलोशिप क्लेम की अंतिम तिथि बढ़ाने पर अभाविप ने यूजीसी को धन्यवाद ज्ञापित किया


नई दिल्ली, 7 फ़रवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने यूजीसी को पोस्ट-डॉक्टोरेल/डॉक्टोरेल फेलोशिप क्लेम करने की अंतिम तिथि को आठ फरवरी से बढ़ाकर आठ अप्रैल किए जाने पर सभी शोधार्थियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है।

अभाविप ने यूजीसी चेयरमैन को विगत तीन फरवरी को तिथि बढ़ाने तथा विश्वविद्यालयों में शोधार्थियों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया था तथा उनसे शीघ्र समाधान की मांग की थी। आठ फरवरी अंतिम तिथि होने के कारण शोधार्थियों के मध्य चिंताएं थीं।

अभाविप ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि फेलोशिप क्लेम की तिथि बढ़ाना छात्रों के लिए राहत भरी खबर है।इससे उन्हें काफी सहूलियत होगी।

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि छात्र संघ का आग्रह है कि अलग-अलग विश्वविद्यालयों में फेलोशिप डिवीजन में स्टाफ बढ़ाया जाए तथा कागजी प्रक्रिया को कम से कम करके छात्रों को और अधिक सहूलियत दी जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story