अभाविप के प्रतिनिधिमंडल ने तीन मंत्रालयों में सौंपा ज्ञापन, केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
अभाविप के प्रतिनिधिमंडल ने तीन मंत्रालयों में सौंपा ज्ञापन, केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात


नई दिल्ली, 16 दिसंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में अभाविप के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को नई दिल्ली में तीन केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर देश के महत्वपूर्ण विषयों पर ज्ञापन सौंपे हैं।

अभाविप के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया से भेंट कर क्रमशः महिला सुरक्षा एवं स्वावलंबन, कृषि शिक्षा में सुधार और खेल नीतियों के सुदृढ़ीकरण के लिए महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए हैं।

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि अभाविप प्रतिनिधिमंडल द्वारा देहरादून राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित किए गए प्रस्तावों एवं प्राप्त सुझावों को संकलित करते हुए संदर्भित विषयों के समाधान हेतु तीन केंद्रीय मंत्रियों को आज ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि आज हमने तीन प्रमुख मंत्रालयों के समक्ष महिला सुरक्षा, कृषि शिक्षा और खेल जगत संबंधी समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत किए हैं। महिलाओं के लिए सुरक्षित डिजिटल परिवेश, कृषि शिक्षा में एकरूपता के लिए राष्ट्रीय परिषद का गठन और खेल को शिक्षा का अभिन्न अंग बनाना विकसित भारत की संकल्पना के लिए आवश्यक है।

सोलंकी ने बताया कि अभाविप ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को सौंपे ज्ञापन में महिलाओं के विरुद्ध हो रहे साइबर अपराधों व एआई जनित आपत्तिजनक सामग्री पर रोक लगाने, किशोरियों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियंत्रण और गणित (एसटीईएम) व नई तकनीकों में प्रोत्साहित करने, सर्वाइकल व ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारियों के प्रति जागरूकता अभियान चलाने तथा महिला अपराधों के शीघ्र निपटारे हेतु फास्ट ट्रैक कोर्ट्स की संख्या बढ़ाने की मांग की है। साथ ही, कार्यस्थलों पर आंतरिक शिकायत समितियों को सक्रिय करने और आर्थिक स्वावलंबन हेतु महिला समृद्धि योजना के विस्तार पर जोर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में सुधार हेतु अभाविप ने केंद्रीय कृषि मंत्री के समक्ष 'भारतीय कृषि परिषद' के गठन, प्रत्येक राज्य में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना और 'भारतीय कृषि सेवा' शुरू करने की प्रमुख मांग रखी है। ज्ञापन में कृषि अनुसंधान का बजट बढ़ाने, आईसीएआर के मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने और कृषि विज्ञान केंद्रों के सुदृढ़ीकरण का सुझाव दिया गया है।

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि खेल एवं युवा मंत्रालय को दिए गए ज्ञापन में अभाविप ने लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा में शारीरिक शिक्षा को वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल करने, शिक्षण संस्थानों में खेल कोटा व अनिवार्य फिटनेस प्रोग्राम लागू करने और 2030 राष्ट्रमंडल खेलों हेतु 'नेशनल स्पोर्ट्स रेडिनेस फ्रेमवर्क' तैयार करने की मांग की है। इसके अतिरिक्त, एनसीसी और एनएसएस के छात्रों को प्रोत्साहन देने तथा पारंपरिक भारतीय खेलों को बढ़ावा देने का विषय भी प्रमुखता से उठाया गया है।

उन्होंने बताया कि मंत्रियों ने इन विषयों पर सकारात्मक रुख दिखाया है और विश्वास है कि इन सुझावों पर शीघ्र ही प्रभावी नीतिगत निर्णय लिए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

Share this story