बांग्लादेशी अल्पसंख्यक पर हो रहे हमलों के विरुद्ध में एबीवीपी ने जेएनयू में निकाला मार्च
नई दिल्ली, 10 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जेएनयू इकाई ने हाल ही में बांग्लादेश में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में शुक्रवार देर रात एक मार्च निकाला। यह मार्च गंगा ढाबा से चंद्रभागा छात्रावास तक आयोजित किया गया। इस मार्च में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रही हिंसा की कड़ी निंदा की। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मांग की कि बांग्लादेश सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे और उनके खिलाफ हो रहे अत्याचारों को तुरंत रोके। मार्च के दौरान छात्रों ने मंदिरों और अल्पसंख्यकों के घरों की सुरक्षा की मांग की।
एबीवीपी जेएनयू इकाई के अध्यक्ष राजेश्वर कांत दुबे ने कहा, हम इस अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज उठाने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ खड़े हों और पीड़ित अल्पसंख्यक समुदाय को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करें।
एबीवीपी जेएनयू इकाई की मंत्री शिखा स्वराज ने सभी छात्रों से अपील की कि वे भी इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठाएं और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाएं ताकि अल्पसंख्यको के खिलाफ हो रही हिंसा को रोका जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।