अभाविप ने जेएनयू में किया तमिलनाडु सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

अभाविप ने जेएनयू में किया तमिलनाडु सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now


अभाविप ने जेएनयू में किया तमिलनाडु सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन


नई दिल्ली, 14 फ़रवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में राष्ट्रगान का अपमान करने वाले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और डीएमके सरकार के खिलाफ बीती रात जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान स्टालिन का पुतला दहन किया। अभाविप ने स्टालिन सरकार से माफी मांगने की मांग की है। संगठन ने केंद्र सरकार से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

अभाविप कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रगान के सम्मान में साबरमती ढाबे पर राष्ट्रगान का गायन भी किया। इस मौके पर अभाविप-जेएनयू अध्यक्ष उमेश चंद्र अजमीरा ने कहा, तमिलनाडु सरकार का राष्ट्रगान के प्रति रवैया घोर निंदनीय है। राष्ट्रगान किसी व्यक्ति विशेष का नहीं, यह संवैधानिक रूप से पूरे देश के सम्मान का प्रतीक है, इसका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि लाखों भारतीयों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व भी करता है। केंद्र राष्ट्रगान के प्रति इस तरह के अनादर को रोके और इस संबंध में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। राष्ट्रगान का सम्मान किसी भी राजनीतिक लाभ से ऊपर होना चाहिए।

अभाविप-जेएनयू मंत्री विकास पटेल ने कहा, स्वसत्ता के मद में डूबी तमिलनाडु सरकार के मुख्यमंत्री को इस कुकृत्य की माफी पूरे देश से मांगनी चाहिए। हम इस विश्वविद्यालय के साथ-साथ देश के सभी छात्र समुदाय से आग्रह करते हैं कि वे इस तरह के अपमानजनक कृत्यों के खिलाफ खड़े हों और राष्ट्रगान के सम्मान की रक्षा करें। राजनीतिक भेदभाव से ऊपर उठकर हमें राष्ट्रीय गौरव के प्रतीकों का सम्मान करना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story