अभाविप ने विश्वविद्यालय प्रशासन से छात्रों के साथ हुए अन्याय पर तत्काल कार्रवाई की मांग की

WhatsApp Channel Join Now
अभाविप ने विश्वविद्यालय प्रशासन से छात्रों के साथ हुए अन्याय पर तत्काल कार्रवाई की मांग की


नई दिल्ली, 19 दिसंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में हाल ही में आयोजित सेमेस्टर परीक्षाओं में हुई गंभीर अनियमितताओं के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान अभाविप ने विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए इन अनियमितताओं को तत्काल दूर करने तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।

अभाविप दिल्ली के प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक है, लेकिन परीक्षाओं में बार-बार हो रही लापरवाही छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। समय पर प्रश्नपत्र न मिलना, गलत प्रश्न और अस्पष्ट मूल्यांकन व्यवस्था विश्वविद्यालय प्रशासन की गंभीर विफलता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि जब तक इन अनियमितताओं का स्थायी समाधान नहीं होता अभाविप छात्रों के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष करती रहेगी।

सार्थक शर्मा ने कहा कि अभाविप ने इन समस्याओं को लेकर परीक्षा के दौरान भी विरोध दर्ज कराया था तथा आज पुनः प्रदर्शन कर कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए परीक्षा व्यवस्था में सुधार, छात्रों के हितों की रक्षा और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। अभाविप ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की कि छात्रों के साथ हुए अन्याय का तत्काल समाधान किया जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस एवं पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान अनेक प्रकार की समस्याएं सामने आईं। कई परीक्षा केंद्रों पर समय से प्रश्नपत्र उपलब्ध नहीं कराए गए, मार्किंग स्कीम को लेकर भ्रम की स्थिति रही, भाषा संबंधी त्रुटियां पाई गईं तथा कई प्रश्नपत्रों में गलत प्रश्न भी पूछे गए। इन गंभीर खामियों के कारण छात्रों को भारी मानसिक तनाव और असुविधा का सामना करना पड़ा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

Share this story