हत्या के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने लोधी कॉलोनी इलाके में हुई हत्या के एक मामले का खुलासा करते हुए फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान मोहम्मद शौकत अली उर्फ डोली उर्फ समर अली के रूप में हुई है। यह खान मार्केट का रहने वाला है। गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था।

पुलिस ने बताया कि इसने अपने तीन साथियों जहांगीर, विशाल और दीपक के साथ मिलकर एक गैंग बनाया था। यह लोग लोकल शराब तस्करों, सट्टा चलाने वालों से एक्सटॉर्शन मनी मांगते थे। इसी साल 22 अगस्त को लोधी कॉलोनी इलाके में एक शख्स की थर्ड एवेन्यू रोड पर बॉडी मिली थी। बाद में उसकी पहचान शिवा के रूप में हुई थी, जो हरिजन कैंप में हरचंद मार्केट लोदी कॉलोनी का रहने वाला निकला।

जांच में पता चला कि वह हिस्ट्री सीटर बदमाश था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच की तो पता चला की उसकी जमकर पिटाई की गई थी। इसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी। उस मामले में लोधी कॉलोनी पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके छानबीन शुरू की थी। उस मामले में शौकत अली फरार चल रहा था। इसी बीच अपराध शाखा की टीम ने इस वांटेड के बारे में पता लगाना शुरू किया और टेक्निकल सर्विलांस से इसके बारे में जानकारी इकट्ठा की। इसके बाद त्रिलोकपुरी इलाके में छापा मार करके वहां से इसे दबोच लिया गया।

उससे पूछताछ में पता चला कि वह अपने दूसरे साथियों जहांगीर, विशाल और दीपक के संपर्क में आया था, जो क्रिमिनल था। जिस शिवा की हत्या हुई थी, वह भी हिस्ट्रीशीटर बदमाश था। जब शौकत अली ने जहांगीर, विशाल और दीपक के साथ मिलकर एरिया में गांजा सप्लाई शुरू की तो शिवा ने ऑब्जेक्शन किया और बिना उसको संपर्क किए इस तरह के धंधा करने से साफ मना किया। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और फिर शिवा की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी/पवन

Share this story